By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2019
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को सत्तारूढ़ आप के सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के समीप आकर रविदास मंदिर तोड़ने को लेकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे कारण सदन को 45 मिनट के लिए स्थगित किया गया। विधानसभा सत्र की शुरुआत होते ही सदन में सबसे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, दोनों का हाल ही में निधन हो गया। आप नेताओं ने पोस्टर लेकर सदन के बीच में मार्च किया और नारेबाजी की जिसके बाद कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।
इसे भी पढ़ें: हरदीप सिंह पुरी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- मुफ्त चीजें देने से नहीं होगा शहरी विकास
सत्र के फिर से शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा जिसके बाद विधानसभा को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस महीने की शुरुआत में रविदास मंदिर को हटा दिया था। दलित प्रदर्शनकारी बुधवार को मंदिर तोड़ने के विरोध में सड़कों पर उतरे, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात की समस्या खड़ी हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की है। बुधवार रात को विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए।