हरदीप सिंह पुरी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- मुफ्त चीजें देने से नहीं होगा शहरी विकास

hardeep-singh-puri-attack-on-aap-over-free-things-in-delhi
[email protected] । Aug 13 2019 7:33PM

भारतीय जनता पार्टी ने पिछले सप्ताह पुरी को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ सह-प्रभारी नियुक्त किया था।

नयी दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय आवासीय और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि जहां तक शहरी विकास की बात है तो मुफ्त चीजें देने से काम नहीं चलेगा। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले सप्ताह पुरी को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ सह-प्रभारी नियुक्त किया था।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के लिए मुफ्त दिल्ली मेट्रो पर मोदी सरकार ने दिया बड़ा बयान

पुरी ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ की शुरूआत के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि आप सरकार सब कुछ मुफ्त में देना चाहती है, लेकिन जहां तक शहरी विकास की बात है तो यह तरीका नहीं है। दिल्ली सरकार ने हाल ही में महिलाओं के लिए निशुल्क बस और मेट्रो सवारी का विचार सामने रखा था और दिल्लीवासियों के लिए 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़