दिल्ली विधानसभा समिति ने एनजीओ को दिए अनुदान की जानकारी मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की एक स्थायी समिति ने पिछले तीन साल में राष्ट्रीय राजधानी के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को दिए गए अनुदान के बारे में जानकारी मांगी है। सामाजिक न्याय और परिवार कल्याण विभाग के तहत सभी संस्थानों और जिला कार्यालयों को भेजे गए एक आधिकारिक पत्र के मुताबिक समिति ने नौ विधानसभा क्षेत्रों-पालम, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, सुल्तानपुर माजरा, उत्तम नगर, विश्वास नगर, नांगलोई जाट, तुगलकाबाद और आर के पुरम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन केंद्रों के विवरण भी मांगे हैं।

इसे भी पढ़ें: कोई बहाना नहीं लेकिन हमारा ‘बॉडी लैंग्वेज’ और जज्बा स्तरीय नहीं था: कोहली

अनुसंधान प्रशिक्षण और मूल्यांकन (आरटीई) उपनिदेशक सरोज रावत ने पत्र में कहा है, ‘‘विधानसभा सचिवालय, दिल्ली में उप सचिव (प्रश्न/समिति) नीरज अग्रवाल ने पालम, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, सुल्तानपुर माजरा, उत्तम नगर, विश्वास नगर, नांगलोई जाट, तुगलकाबाद और आर के पुरम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन केंद्र, समिति के सदस्यों के बारे में सूचनाएं मांगी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उक्त निर्वाचन क्षेत्रों के संबंध में पिछले तीन साल में एनजीओ को दिए गए अनुदान, सामाजिक कल्याण विभाग की वित्तीय सहायता योजना से जुड़े आंकड़े और अन्य विवरण भी मुहैया कराया जाएं।

प्रमुख खबरें

Honeymoon Destinations 2026: रोमांटिक हनीमून का सपना, 2026 में इन खूबसूरत जगहों पर बिताना खास पल, बजट भी जानें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना