दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर मुख्य सचिव को हटाने की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आज एक प्रस्ताव पारित कर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को कथित रूप से भाजपा के इशारे पर सीसीटीवी कैमरा परियोजना बाधित करने के लिए तत्काल हटाने की मांग की गई। इस कदम से नौकरशाहों और सत्ताधारी आप के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।

आप के संख्याबल वाली दिल्ली विधानसभा की ओर से विचार व्यक्त किया गया कि दिल्ली में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना तत्काल जरूरी है। विधानसभा में पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘सदन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की सीसीटीवी परियोजना को बाधित करने के लिए निंदा करता है जो केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से काम करते प्रतीत होते हैं।

उनका कृत्य सीसीटीवी परियोजना को बाधित करने के विपक्ष के षड्यंत्र का हिस्सा लगता है। सदन मांग करता है कि अंशु प्रकाश को दिल्ली के मुख्य सचिव पद से तत्काल हटाया जाए।

प्रमुख खबरें

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े