PM मोदी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पोस्टर पर दिल्ली बीजेपी बोली- पोस्टरों पर कोई नाम और नंबर क्यों नहीं, AAP को साहस होना चाहिए

By अभिनय आकाश | Mar 22, 2023

दिल्ली पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री के 'आपत्तिजनक' पोस्टर के साथ छह लोगों को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद भाजपा ने कहा कि आम आदमी पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभियान चलाने का साहस होना चाहिए। आम आदमी पार्टी को पीएम के खिलाफ बैनर और पोस्टर लगाने से पहले यह जान लेना चाहिए कि पीएम के खिलाफ उसका नफरत फैलाने वाला अभियान उसे लोगों से अलग-थलग करने वाला है। पार्टी भले ही पीएम को हटाने की मांग को लेकर बैनर लगा दे, लेकिन सच तो यह है कि देश की जनता हर गुजरते दिन के साथ प्रधानमंत्री को ज्यादा प्यार करती है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान में कहा कि अरुणाचल प्रदेश से लेकर गुजरात और कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक, जहां भी चुनाव होता है, प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ती रहती है।

इसे भी पढ़ें: एक-दूसरे से अलग हुए सारस और आरिफ, अखिलेश का तंज- सरकार को उनसे मोर भी छीन लेना चाहिए जो उसे दाना खिला रहे थे

दिल्ली के कुछ इलाकों में बिना किसी पार्टी के नाम के "मोदी हटाओ देश बचाओ" के पोस्टर लगाए गए। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति को राजधानी शहर में आप मुख्यालय में पोस्टर देने जा रहे रास्ते में गिरफ्तार किया गया। कपूर ने कहा कि “हर राजनीतिक दल अपनी इच्छानुसार कोई भी अभियान चलाने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन इसका मालिक होना चाहिए। पोस्टरों पर कोई नाम और नंबर क्यों नहीं है, जबकि वे आप कार्यालय में पहुंचाए जाने वाले थे? पार्टी अब खुद को दूर कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।” 

प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत

The Deoliwallahs | 3000 चीनी नागरिकों को क्यों बना लिया गया था बंदी? | Matrubhoomi