दिल्ली : लापता दो लड़कों का शव नहर में मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2025

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके से शनिवार को लापता हुए दो लड़कों के शव रविवार को जेजे कॉलोनी के पास एक नहर से बरामद किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान वैभव (11) और यश (12) के रूप में हुई है, जो वजीरपुर के जेजे कॉलोनी के निवासी थे और छठी कक्षा में पढ़ते थे। पुलिस के मुताबिक दोनों लड़के करीबी दोस्त थे और शनिवार शाम करीब छह बजे से लापता थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार को भारत नगर पुलिस थाना में बच्चों के लापता होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जांच अधिकारी ने उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की।’’

उन्होंने बताया कि वैभव की मां शांति देवी के बयान के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गईं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘जब तलाश शुरू थी और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों का विश्लेषण किया जा रहा था, तभी सूचना मिली कि वजीरपुर में जेजे कॉलोनी के पास एक नहर में दो शव तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत नगर पुलिस थाना की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला।’’

उन्होंने बताया कि बच्चों की पहचान उनके परिवार के सदस्यों ने की। पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों तैरने गए थे और दुर्घटनावश डूब गए, क्योंकि उस स्थान पर पानी लगभग 15-20 फीट गहरा है।

पुलिस ने कहा, ‘‘शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।’’ उसनेबताया कि जांच के बाद खुलासा होगा कि कोअर् गड़बड़ी तो नहीं हुई है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील