दिल्ली: उद्योग भवन में बम की धमकी झूठी निकली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2025

मध्य दिल्ली में दो प्रमुख सरकारी इमारतों, उद्योग भवन और निर्माण भवन को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिये मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया। बाद में, यह धमकी झूठी साबित हुई।

दोनों केंद्रीय सरकारी परिसरों के वरिष्ठ अधिकारियों को सुबह 6:49 बजे ई-मेल के माध्यम से भेजी गई धमकी में दावा किया गया कि परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित ‘संवर्धित विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) लगाए गए हैं और चेतावनी दी गई, अपराह्न 3:15 बजे तक सभी को वहां से निकाल लें।

दोनों इमारतों में स्थित मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों को सुबह 6:49 बजे एक जैसे ई-मेल भेजकर आत्मघाती आईईडी की धमकी दी गई। उद्योग भवन में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ भारी उद्योग मंत्रालय का कार्यालय भी है, जबकि निर्माण भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य तथा आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालयों के कार्यालय हैं।

सुरक्षा अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि यह फर्जी ई-मेल विदेश से, संभवतः एम्सटर्डम से भेजे जाने का संदेह है और केंद्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। आज सुबह दोनों भवनों में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कोई भी आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई तथा दोपहर बाद यह धमकी झूठी घोषित कर दी गई।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा