Famous Devi Temple in Delhi: वैष्णों देवी मंदिर के तर्ज पर बना है दिल्ली का गुफा वाला मंदिर, आप भी कर आएं दर्शन

By अनन्या मिश्रा | Jun 17, 2025

दिल्ली में कई फेमस और प्राचीन मंदिर है। जिनको लेकर भक्तों में काफी आस्था और मान्यताएं हैं। दिल्ली में कालकाजी मंदिर और छतरपुर मंदिर के अलावा अन्य कई मंदिर हैं। दिल्ली के प्रीत विहार स्थित गुफा वाला मंदिर है। जहां पर मां वैष्णों देवी गुफा की तर्ज पर मंदिर की गुफा बनाई गई है। इसकी लंबाई 140 फीट है। ऐसे में इस गुफा से होकर माता के पिंडी दर्शन करने वाले भक्तों को वैष्णों देवी की गुफा का अनुभव होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दिल्ली के प्रीत विहार स्थित गुफा वाले मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं।


प्रीत विहार गुफा मंदिर की खासियत

इस मंदिर का नाम गुफा मंदिर रखा गया है। क्योंकि इस मंदिर के रास्ते गुफानुमा है। इस गुफा की लंबाई 140 फीट है। इस मंदिर में आपको मां के दर्शन पिंडी रूप में होता है। इस मंदिर में आने के बाद आपको वैष्णों देवी मंदिर का एहसास होगा।

इसे भी पढ़ें: Shaktipeeth in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में जरूर करें प्राचीन मंदिर और शक्तिपीठ के दर्शन, महाभारत से जुड़ा है कनेक्शन


इस मंदिर में वैष्णों देवी मंदिर की तरह भैरव बाबा के भी दर्शन होंगे। इस मंदिर का निर्माण साल 1987 में हुआ था। आसपास के लोगों के आपसी सहयोग से यह मंदिर बनकर तैयार हुआ है।


प्रीत विहार गुफा मंदिर दिल्ली के प्रसिद्ध माता मंदिरों में से एक हैं। इस मंदिर में साल 1997 से लगातार अखंड ज्योति जल रही है। बताया जाता है कि इस मंदिर की जोत ज्वाला देवी मंदिर से लाई गई ज्योत से प्रज्वलित की गई थी। तब से अब तक यहां पर अखंड ज्योति जल रही है।


इस मंदिर में आप एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। वहीं इस मंदिर में आपको 111 शिवलिंग के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा।


मन्नत वाला पेड़

इस मंदिर में आपको एक मन्नत वाला पेड़ भी देखने को मिलेगा। जहां पर लोग मन्नत की चुनरी बांधते हैं और जब मनोकामना पूरी हो जाती है, तो इस चुनरी को खोल देते हैं। इस मंदिर में सुबह 5 बजे से मां का 16 फूलों का श्रृंगार किया जाता है।


कब खुलता है मंदिर

बता दें कि नवरात्रि के दौरान मंदिर सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है। वहीं सामान्य दिनों में सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी