दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हुए, घर में किया खुद को आइसोलेट

By रेनू तिवारी | Jan 04, 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। लगातार चुनावी रैलियां कर रहे केजरीवाल ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और कहा कि मुझमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखायी दिए थे जिसके बाद मैंने टेस्ट करवाया हैं जो रिपोर्ट आयी हैं वो कोरोना वायरस पॉजिटिव थी। इसके केजरीवाल ने अपने आपको घर के अंदर आइसोलेट कर दिया हैं। 

इसे भी पढ़ें: समिति ने मंत्रियों को सूचना न देने के लिए विभाग प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की 

अरविंद केजरीवाल ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देने के साथ उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों वो जिन लोगों से मिले  या संपर्क में आये उन्हें भी अपना टेस्ट करवा लेना चाहिए और कुछ समय के लिए खुद को आइसोलेशन में रखना चाहिए।

आपको बता दे कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए पंजाब और उत्तराखंड में लगातार चुनावी रैलिया कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड की रैली के दौरान मास्क भी नहीं लगाया था यहां तक मंच पर बैठे किसी भी पार्टी सख्स ने मास्क नहीं लगाया था। दिल्ली में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं। कोरोना केस की बढ़होत्री दर में 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ हैं। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान