शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव से मिले दिल्ली के मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2021

नयी दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तानिया सचदेव से मुलाकात की और कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेगी कि शतरंज फिर से लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल करे।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘आपने और आपकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। हमें राज्य के प्रत्येक घर में शतरंज की पहुंच बनाने और खेल की प्रसिद्धि को वापस पाने के लिए मिलकर काम करना होगा। इसके लिये जो भी सहायता की जरूरत पड़ेगी, दिल्ली सरकार उसे मुहैया कराएगी।’’

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाली और अर्जुन पुरस्कार विजेता तानिया ने कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार की पहल में मदद करने में खुशी होगी। तानिया हाल में स्पेन में संपन्न हुई विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी।

इसे भी पढ़ें: राडिया, अन्य को बैंक ऋण गबन मामले में जांच में शामिल होने को कहा गया

 

प्रमुख खबरें

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

प्रियंका गांधी रायबरेली, अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी