दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जन सुनवाई कार्यक्रम में जनता की शिकायतों को सुना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को राज निवास मार्ग स्थित अपने आवास जन सेवा सदन में ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें सुनीं और कहा कि जन समस्याओं का समय पर समाधान उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

गुप्ता ने सरकारी अधिकारियों को नागरिकों की शिकायतों के समाधान में संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में गुप्ता ने कहा, “जन संवाद सुशासन की आत्मा है।”

मुख्यमंत्री ने ‘जन सुनवाई’ के दौरान लोगों की समस्याओं, शिकायतों ‍‍‍‍‍‍और सुझावों को ‘ध्यानपूर्वक’ सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

बयान में बताया गया कि उन्होंने शिकायतकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। बयान के मुताबिक गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रशासन और जनता के बीच की खाई को पाटने तथा सक्रिय जनभागीदारी के माध्यम से शासन को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

Surya-Sanju का Bromance Video Viral, कप्तान Suryakumar Yadav बोले- चेट्टा को परेशान मत करो

Gas Geyser Safety Tips: सर्दियों में गैस गीजर से नहाना पड़ सकता है भारी, ये बातें जरूर जानें

बिना चार्ज UPI पेमेंट, फिर पैसा कहां से आता है?

History of Yemen | सऊदी अरब-UAE से ईरान, यमन कैसे बना जंग का मैदान?|Globmaster