दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Jan 31, 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार देर रात जान से मारने की धमकी मिली। आरोपी ने सोमवार की रात 12.05 बजे पीसीआर कॉल कर अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी। कॉल के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उसकी शिनाख्त की। उसे कुछ ही समय में दबोच लिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi में हो सकती है 24 घंटे जलापूर्ति, Kejriwal ने की केंद्र सरकार से ये मांग


पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 38 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने कथित तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस को कथित तौर पर 12.05 बजे के आसपास धमकी के बारे में एक फोन आया।

पुलिस ने कहा कि व्यक्ति को मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: LG VK Saxena ने बुलाया सीएम अरविंद केजरीवाल को मिलने के लिए, कल मीटिंग में खत्म होगा टकराव या बढ़ेगी खींचतान

 

समाचार एजेंसी ने जानकारी दी है कि पुलिस के मुताबिक, फोन करने वाला 38 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति था।आरोपी का इलाज दिल्ली के गुलाबी बाग में भी चल रहा है, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया।   



प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा