केजरीवाल सरकार के खिलाफ ‘जल सत्याग्रह’ करेगी दिल्ली कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2018

नसी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने आज केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी अगले महीने पूरी दिल्ली में ‘जल सत्याग्रह’ करेगी। माकन ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच हो रही पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस एक जून से 30 जून तक केजरीवाल सरकार के खिलाफ 'जल-सत्याग्रह' करेगी। इसके तहत कांग्रेस नेता दिल्ली की अधिकृत कॉलोनी, अनाधिकृत कॉलोनी, झुग्गी बस्तियों में जाएंगे और पानी की समस्या को उजागर करेंगे।’’ उन्होंने कुछ सरकारी दस्तावेजों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार पानी के मुद्दे को लेकर पूरी तरफ विफल रही है। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा है। चुनाव में टैंकर माफिया का मुद्दा उठाने वाले केजरीवाल ने टैंकर ट्रैकिंग सिस्टम खत्म कर दिया। पानी से जुड़ी शिकायतों में इजाफा हुआ है, वहीं जलबोर्ड की वेबसाइट 7 अप्रैल 2017 के बाद अपडेट नहीं हुई है।’’ माकन ने कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार के समर एक्शन प्लान 2018 के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले पानी सप्लाई के 56 टैंकर बढ़ा दिए गए हैं, जबकि जितने स्थानों पर पानी की आपूर्ति की जाती है उसकी संख्या 16,668 से घटाकर 7,768 कर दी गई है। सवाल यह है कि जब सप्लाई के स्थान घट गए तो फिर टैंकरों की संख्या क्यों बढ़ाई गई?’’।उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार गर्मी में सरकार ने वॉटर एटीएम का इंतजाम भी नहीं किया है जबकि पिछले साल इनकी संख्या 149 थी।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की