ढाई घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून, नितिन गडकरी बोले- एक्सप्रेस-वे परियोजना अंतिम चरण में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2022

नयी दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना में उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे का आखिरी 20 किलोमीटर का हिस्सा राजाजी राष्ट्रीय राष्ट्रीय उद्यान के पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरता है। अब इस 20 किलोमीटर मार्ग का निर्माण हो रहा है। यहां पर एशिया का सबसे लंबा वन्य जीव गलियारा (12 किमी.) बनाया जा रहा है, जिसमें 340 मीटर की डाट काली सुरंग भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने नए संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का किया ऐलान, नितिन गडकरी और शिवराज को नहीं मिली जगह 

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि सुरंग का उद्देश्य आसपास के वन्य जीवों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि एक बार शुरू होने के बाद यह एक्सप्रेसवे देहरादून से दिल्ली की छह घंटे की यात्रा को घटाकर ढाई घंटे कर देगा और दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा पांच घंटे से घटकर दो घंटे रह जाएगी।

प्रमुख खबरें

हरियाणा में बस में आग लगने से लोगों की मौत होने का समाचार अत्यंत दुखद : Droupadi Murmu

महिला पर अत्याचार का किसी को नहीं अधिकार, स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में भड़के कांग्रेस नेता ने कर दी ये मांग

जिद्दी से जिद्दी पेट की चर्बी होगी दूर, बस पिएं जामुन और दालचीनी की ड्रिंक, नोट करें रेसिपी

Shivling Puja: भगवान शिव और मां पार्वती के अलावा शिवलिंग पर विराजते हैं ये देवी-देवता, आप भी लें आशीर्वाद