Delhi DPS School Bomb Threat। दिल्ली नोएडा के डीसी समेत 6 स्कूलों में बम की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

By रितिका कमठान | May 01, 2024

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बम की धमकी दी गई है। इस बार राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वसंत कुंज डीपीएस और एमिटी साकेत को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल है। स्कूलों को ये धमकी ईमेल पर भेजी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूलों के पास बम निरोधक दस्ता मौजूद है, मगर अबतक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

 

दिल्ली पुलिस की मानें तो दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है। धमकी अबतक कई स्कूलों में भेजी गई है, जिसमें एक ही पैटर्न को फॉलो किया गया है।पुलिस का मानना है की एक ही ईमेल को अलग अलग जगहों पर भेजा गया होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कई स्कूलों में बुधवार सुबह परिसर में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई। 

 

उन्होंने बताया कि सभी पांच विद्यालयों को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में जानकारी दे दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों को स्कूल भेजा गया है और तलाशी अभियान जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि और भी विद्यालयों को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला है और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ समेत सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं।

प्रमुख खबरें

ये मोदी की गुंडागर्दी है...केजरीवाल बोले- मुझे जेल में रखने के लिए पूरी ताकत लगा दी, लेकिन चमत्कार हुआ

Paris Olynpics: रवि दहिया का पेरिस का सपना टूटा, विनेश फोगाट बदलेंगी वेट कैटेगरी, WFI का बड़ा फैसला

Lok Sabha Elections 2024 में वोट करने के बाद Amitabh Bachchan ने पत्नी जया के साथ तस्वीर शेयर की

उपराष्ट्रपति धनखड़ रईसी की अंत्येष्टि में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं : सूत्र