By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2025
पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में एक कबाड़ गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उसने बताया कि मोती नगर थाने में सुबह करीब 9:45 बजे घटना के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिसकर्मी दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल की पांच गाड़ियां और दो एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं।
आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया। गत्ता और कागज में लगी आग से धुआं उठता देख मौके पर भीड़ एकत्र हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।