दिवाली से पहले दिल्ली अग्निशमन सेवा हाई अलर्ट पर, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

By Renu Tiwari | Oct 20, 2025

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने दिवाली से पहले अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं ताकि चौबीस घंटे तैयारियां सुनिश्चित की जा सकें। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान आग लगने से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सभी अग्निशमन केंद्रों और त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) को अत्यधिक सतर्क रहने के लिए कहा गया है। हमने हर टीम को बिना किसी देरी के सभी आपातकालीन कॉल पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।’’

इसे भी पढ़ें: Govardhan Puja 2025: 21 या 22 अक्टूबर कब है गोवर्धन पूजा? दूर करें भ्रम, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

अधिकारी ने यह भी बताया कि दिल्ली में 100 से अधिक स्थान पर कई क्यूआरटी तैनात की जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, पिछली दिवाली पर डीएफएस नियंत्रण कक्ष को आग से संबंधित 200 से ज़्यादा आपातकालीन सूचनाएं मिली थीं, जिनमें से कई पटाखों, शॉर्ट सर्किट और दीयों व मोमबत्तियों के कारण आग लगने से संबंधित थीं। एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘हर वाहन की पूरी तरह से जांच की गई है और वह चालू हालत में है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी कॉल पर प्रतिक्रिया दी जाए।’’

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर दोहरी आफत! IMD का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का खतरा, अंडमान-निकोबार और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी टीम को तेजी और प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। डीएफएस किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’ सदर बाजार, चांदनी चौक, भागीरथ पैलेस और औद्योगिक क्षेत्रों जैसे आग लगने की आशंका वाले इलाकों में अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची