दिल्ली: व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में चार नाबालिग पकड़े गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2025

दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर में मोमो के एक स्टॉल के निकट हुए झगड़े के बाद एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में चार नाबालिगों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 22 अगस्त की है और पीड़ित की पहचान तुलबहादुर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, तुलबहादुर को हमले में सीने के दाहिने हिस्से में चोट आई है।

पुलिस ने बताया कि घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्नत उपचार के लिए एम्सके ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।उसने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया, “घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में चार लड़के हमले के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीम ने संदिग्धों का पता लगाया और उनमें से एक को कल्याणपुरी से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने तीन अन्य की संलिप्तता का खुलासा किया। बाद में सभी को पकड़ लिया गया।”

उन्होंने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि तुलबहादुर से झगड़ा करने से पहले नाबालिगों ने पास के पेपर मार्केट में शराब पी थी और इसी दौरान एक आरोपी ने अपने साथियों के उकसावे पर चाकू से हमला किया।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील