दिल्ली को कोविशील्ड की करीब 2.67 लाख खुराकें और मिलीं: आतिशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2021

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली को 11 मई को कोविशील्ड टीके की 2.67 लाख से अधिक खुराकें मिलीं। उन्होंने कहा कि 18-44 आयु वर्ग के लिए कुछ टीकाकरण केंद्रों को बुधवार से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। आतिशी ने “टीकाकरण बुलेटिन” प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘‘सुबह में उपलब्ध करीब 16,000 खुराकें 44 केंद्रों पर दी गईं। बुधवार की शाम के बाद से कोवैक्सीन की खुराकें किसी भी केंद्र पर नहीं दी जाएंगी।” आप विधायक ने कहा, राष्ट्रीय राजधानी को मंगलवार शाम को कोविशील्ड की 2.67 लाख से अधिक खुराकें प्राप्त हुईं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को शहर में 1.28 लाख खुराकें दी गईं। बुलेटिन के मुताबिक 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से दिल्ली में सभी श्रेणियों में लाभार्थियों को टीकों की कुल 41.64 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं।

प्रमुख खबरें

Kerala: बैंक खाते में जमा रकम लौटने से इनकार करने पर व्यक्ति ने खुदकुशी की

Pushkar Dhami के लिए अपनी सीट खाली करने वाले चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतौड़ी का निधन

मेरे पिता को उनकी मां से विरासत में संपत्ति नहीं, शहादत मिली : Priyanka Gandhi

Ruchira Kamboj In United Nations | पाकिस्तान के ट्रैक रिकॉर्ड पर कंबोज ने उठाए सवाल, भारत को कहा सभी धर्मों का देश