लगातार दो दिन कार्यालय नहीं आने वाले दिल्ली सरकार के कर्मचारियों से मांगा जाएगा जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने उन कर्मचारियों से लिखित जवाब मांगने का निर्णय लिया है जो लगातार दो दिन कार्यालय नहीं आएंगे। उप सचिव (जीएडी) प्रोमिला मित्रा ने एक आधिकारिक आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बंद के दिशानिर्देश के अनुसार सरकारी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति है। 

इसे भी पढ़ें: संक्रमण के बढ़ते मामले से चितिंत जयराम सरकार, कहा- किसी को दूसरे राज्य में मरने के लिए नहीं छोड़ सकते

मित्रा ने कहा कि जीएडी के सभी शाखा प्रमुखों को इसके मद्देनजर निर्देश दिया गया है कि कार्यालय में कर्मचारियों की रोजाना उपस्थिति का रिकॉर्ड रखें। विभाग ने बताया कि लगातार दो दिन कार्यालय नहीं आने वाले कर्मचारियों से जवाब मांगा जाना चाहिए। इस सप्ताह की शुरुआत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकारी और निजी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने निजी कार्यालयों को घर से ही काम करने को उत्साहित किया था।

प्रमुख खबरें

केकेआर के सुपरमैन हैं सुनील नारायण , फैशनपरस्त हैं रसेल : शाहरूख

LokSabha Elections: 7 राज्यों में 25 रैलियां, हिंदुत्व की धार, योगी का धुंआधार प्रचार

अगर असली शिवसेना अध्यक्ष हो तो...उद्धव ठाकरे को अमित शाह ने महाराष्ट्र में आकर दिया चैलेंज

Prajatantra: राहुल को रायबरेली से उतारने के पीछे क्या है कांग्रेस की रणनीति, Modi ने क्यों कहा- भागो मत