केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को दी मंजूरी

By अनुराग गुप्ता | Jul 21, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट ने “मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना” पारित की। इसके लागू होने पर लोगों के घर राशन भिजवाया जाएगा, उन्हें राशन की दुकान पर नहीं आना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: सामुदायिक स्तर पर फैल रहा संक्रमण, बढ़ानी होगी जांच: संजय सिंह 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के तहत अब लोगों को राशन की दुकान पर नहीं आना होगा। सरकार गरीब लोगों के घर तक राशन पहुंचाएगी। केजरीवाल ने आगे बताया कि जिस दिन दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना शुरू होगी, उसी दिन केंद्र सरकार की एक देश एक राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की एजेंसियों ने नहीं कराई गालों की सफाई, पहली बारिश में ही शहर वेनिस बन गया: भाजपा 

इसी बीच उन्होंने घर-घर राशन योजना को क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि वर्षों से हमारा सपना था कि गरीब को इज़्ज़त से राशन मिले, आज वो सपना पूरा हुआ।

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा