दिल्ली सरकार ने स्कूल पाठ्यक्रम में आंबेडकर पर पुस्तिकाएं शामिल की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कक्षा छह से आठवीं तक के पाठ्यक्रम में डॉ बी आर आंबेडकर के जीवन और कार्यों पर आधारित पुस्तिकाएं शामिल कीं। आंबेडकर की 64 वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन पाठ्य पुस्तकों का विमोचन करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि निजी स्कूल भी अपने पाठ्यक्रम में इन पुस्तिकाओं को शामिल करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आंबेडकर को केवल दलितों के नेता के रूप में बताकर लोग समाज में उनके योगदान को कम कर रहे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग ही जानते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक के गठन, हिंदू संहिता विधेयक में महिलाओं को समान अधिकार प्रदान करने और किसान कल्याण में भी उन्होंने योगदान दिया था ...हम अपने बच्चों को हर चीज बताना चाहते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: लोगों का न्याय प्रणाली पर से विश्वास उठ जाना चिंता का विषय: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के एकीकरण के लिए प्रयास किया तो बाबा साहेब आंबेडकर ने भारत को एकजुट रखने के लिए संविधान तैयार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महज पहला ड्राफ्ट है। अध्यापकों और छात्रों के सुझाव लेने के बाद हम इसमें और चीजें जोड़ेंगे। कुछ वर्षों के बाद हम आंबेडकर पर पूर्ण पाठ्यक्रम विकसित करने में सक्षम होंगे जिसे देश के हर स्कूल में पढ़ाया जा सकता है।  शिक्षा का कार्यभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आंबेडकर को सिर्फ जीवनी के रूप में नहीं पढ़ाया जा सकता।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की Free WiFi योजना पर गंभीर का वार, बताया बड़ा झूठा

उन्होंने कहा,‘‘हम उनके विचार और सिद्धांत को कक्षाओं तक पहुंचाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि जिस जातिगत भेदभाव का आंबेडकर ने अपने शुरूआती दिनों में सामना किया, हर छात्र उन समस्याओं से खुद को जोड़ पाएं ताकि भविष्य में वह ऐसा किसी के साथ ना होने दें।’’ दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, ‘‘हममें से कुछ लोग ही जानते हैं कि 1934 में भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना आंबेडकर द्वारा लिखित शोध पत्रों में से एक ‘भारत में रुपये की समस्या और इसका समाधान’ के आधार पर हुई थी। नोबेल विजेता अमर्त्य सेन अर्थशास्त्र में आंबेडकर को अपना गुरु मानते हैं।’’ संविधान निर्माता के रूप में पहचाने जाने वाले आंबेडकर का छह दिसंबर 1956 में निधन हो गया। उनकी पुण्यतिथि को देशभर में महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला