लोगों का न्याय प्रणाली पर से विश्वास उठ जाना चिंता का विषय: केजरीवाल

people-losing-faith-in-the-justice-system-is-a-matter-of-concern-says-kejriwal
[email protected] । Dec 6 2019 1:30PM

केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि हाल ही में सामने आए बलात्कार के मामलों से लोगों में गुस्सा है, चाहे वह उन्नाव हो या हैदराबाद...इसलिए लोग मुठभेड़ से खुश हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन यह चिंता का विषय भी है, लोगों का अपनी अपराधिक न्याय प्रणाली से विश्वास उठ गया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश जहां एक ओर हैदराबाद पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की खुशी मनाई जा रही है वहीं न्याय प्रणाली पर से लोगों का विश्वास उठ जाना भी एक चिंता का विषय है। गौरतलब है कि मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के शुक्रवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।

केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हाल ही में सामने आए बलात्कार के मामलों से लोगों में गुस्सा है, चाहे वह उन्नाव हो या हैदराबाद...इसलिए लोग मुठभेड़ से खुश हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन यह चिंता का विषय भी है, लोगों का अपनी अपराधिक न्याय प्रणाली से विश्वास उठ गया है। सभी सरकारों को मिलकर कदम उठाना होगा कि कैसे अपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत किया जाए।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार और एजेंसियों को एकसाथ बैठने और अपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने की जरूरत है।’’'

All the updates here:

अन्य न्यूज़