2,200 छात्रों को मुफ्त कोचिंग दे रही दिल्ली सरकार, 21 करोड़ रुपये की योजना का लाभ उठा रहे स्टूडेंट

By अभिनय आकाश | Dec 02, 2025

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय के साथ 'महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन' की नवीनतम प्रगति साझा की, जिसमें बोर्ड को सूचित किया गया कि दिल्ली सरकार के 'महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन' के तहत 2,200 से अधिक छात्र जेईई, एनईईटी, सीएलएटी, सीए और सीयूईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद के लिए मुफ्त कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद के अनुसार, 21 करोड़ रुपये का यह मिशन यह सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों के छात्रों को एआई से सुसज्जित कक्षाओं, मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रणाली और हर बच्चे के लिए समान अवसर उपलब्ध हों।

इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution | दिल्ली की हवा बनी हुआ है 'काल'! आनंद विहार-गाजीपुर में AQI हुआ 383 पार, स्मॉग का डेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व को श्रेय देते हुए, सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने, उनकी भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने और राजधानी में भविष्य के लिए तैयार स्कूलों के निर्माण के लिए लगातार काम कर रही है। सूद ने कहा कि इस मिशन के माध्यम से हम दिल्ली के स्कूलों के बच्चों को न केवल शैक्षिक संसाधन प्रदान कर रहे हैं, बल्कि बड़े सपने देखने के लिए साहस, आत्मविश्वास और भावनात्मक शक्ति भी प्रदान कर रहे हैं।" दिल्ली सरकार के स्कूलों के मेधावी छात्रों को मुफ्त पेशेवर कोचिंग प्रदान करने के लिए शुरू की गई यह प्रमुख पहल युवाओं के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता और करियर विकास के नए अवसर खोलेगी।

इसे भी पढ़ें: जवाद अहमद सिद्दीकी की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, यूजीसी मान्यता पर उठे सवाल

सूद ने आगे बताया कि इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार का लक्ष्य JEE, NEET, CLAT और CA फाउंडेशन पाठ्यक्रमों की कुल सीटों में से 50 सीटें विशेष रूप से लड़कियों के लिए आरक्षित करना है। वहीं, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए CUET-UG की कुल 1,000 सीटों में से 150 सीटें पहले ही लड़कियों के लिए आरक्षित कर दी गई हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत