दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में कर्मचारियों के लिए शनिवार को खुलेंगे स्कूल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2020

नयी दिल्ली। उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के कारण बंद किए गए सरकारी स्कूल वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रधानाध्यापकों और कर्मचारियों के लिए शनिवार को खोले जाएंगे। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले स्कूलों को 29 फरवरी तक बंद रखने की घोषणा की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: दंगा प्रभावित लोगों के लिए केजरीवाल सरकार ने बनाए गए 9 आश्रय गृह

शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “स्कूलों को प्रधानाध्यापकों और सभी कर्मचारियों के लिए कल खोला जाएगा। स्कूल प्रबंधन समिति की एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। बैठक में बोर्ड परीक्षा और स्कूल की वार्षिक परीक्षा के संचालन के लिए अनुकूल वातावरण की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।” गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में चार दिन से स्कूल बंद हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्षेत्र में 29 फरवरी तक बोर्ड परीक्षा टाल दी थी। 

इसे भी देखें : दिल्ली हिंसा ने ली निर्दोष राहुल की जान, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील