दंगा प्रभावित लोगों के लिए केजरीवाल सरकार ने बनाए गए 9 आश्रय गृह

delhi-government-sets-up-nine-shelters-for-riot-hit-people
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने दंगा-प्रभावित लोगों के लिए नौ आश्रय गृह स्थापित किए हैं और उनके बीच भोजन वितरित करवा रही है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दंगा प्रभावित लोगों की मदद के लिए 18 मजिस्ट्रेटों, चार रात्रि मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने दंगा-प्रभावित लोगों के लिए नौ आश्रय गृह स्थापित किए हैं और उनके बीच भोजन वितरित करवा रही है। उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में इस हफ्ते की शुरुआत में हुई हिंसा के दौरान जिन लोगों के घर जले हैं, उन्हें सरकार ने मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपये नकद देना शुरू कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के बीच सोमवार को लापता हुई थी कक्षा आठवीं की छात्रा

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दंगा प्रभावित लोगों की मदद के लिए 18 मजिस्ट्रेटों, चार रात्रि मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है।

इसे भी देखें : दिल्ली हिंसा ने ली निर्दोष राहुल की जान, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़