दिल्ली में 2020 में चार महानगरों में सबसे कम साइबर अपराध हुए : एनसीआरबी के आंकड़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2021

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल चार प्रमुख महानगरों में, दिल्ली में सबसे कम साइबर अपराध के मामले 166 दर्ज किए गए। हालांकि, 2019 की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी में 2020 में साइबर अपराध बढ़े। 2019 में यहां ऐसे 107 मामले दर्ज किए गए थे। आंकड़ों के मुताबिक चार प्रमुख महानगर शहरों में से, मुंबई में 2,433 मामले, चेन्नई में 186 और कोलकाता में 172 मामले दर्ज किए गए।

इसे भी पढ़ें: मिजोरम में कोविड-19 के 1,402 नये मामले, चार मरीजों की मौत

केंद्रीय मंत्रालय के अधीन एनसीआरबी ने 20 लाख से अधिक आबादी वाले 19 शहरों - अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली, गाजियाबाद, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, कोझीकोड, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पुणे और सूरत को महानगरों के रूप में वर्गीकृत किया है। इनमें से, बेंगलुरु में साइबर अपराध के सर्वाधिक 8,892 मामले पिछले साल दर्ज किए गए जबकि कोयंबटूर में महज चार ऐसे मामले दर्ज किए गए।

इसे भी पढ़ें: भाजपा सरकार ने गुजरात की कानून-व्यवस्था मजबूत की : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

आंकड़ों में सामने आया कि पिछले साल दिल्ली में दर्ज कुल 166 मामलों में से 12 मामले महिलाओं/बच्चों (आईपीसी की धारा 354डी) का साइबर जगत में पीछा करने/धमकाने से संबंधित थे। आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में साइबर स्टॉकिंग और डराने-धमकाने के 105 मामले दर्ज किए गए, चेन्नई में ऐसे दो मामले दर्ज किए गए और कोलकाता में ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके अलावा दिल्ली में ओटीपी फर्जीवाड़ा के दो मामले, धोखाधड़ी (धारा 420) के छह मामले और नौ अन्य मामले दर्ज किए गए।

प्रमुख खबरें

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu

Uttar Pradesh के Bhadohi में नवविवाहित जोड़े ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी की

Jamshed Ji Tata Death Anniversary: जमशेद जी टाटा के तीन सपने रह गए थे अधूरे, ऐसे खुद को किया था स्थापित