By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2023
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ कहासुनी के बाद अपने दो नाबालिग बच्चों पर कथित तौर पर हमला कर दिया तथा बाद में खुदखुशी की कोशिश की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जे. जे. कॉलेनी का निवासी राकेश शराबी और बेरोजगार है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात राकेश का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और फिर उसने अपने पांच और दो वर्षीय बच्चों की हत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि बाद में राकेश ने खुदखुशी की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति और उसके बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।