जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा, बेसमेंट में भरा 10 फीट पानी, 3 की मौत

By अभिनय आकाश | Aug 01, 2024

पानी भरने के कारण दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन आईएएस उम्मीदवारों की मौत के कुछ दिनों बाद, राजस्थान के जयपुर में भी ऐसी ही त्रासदी हुई, जहां चार साल की लड़की सहित तीन लोगों की जान चली गई। यह घटना विश्वकर्मा इलाके में हुई, जहां दो घरों के बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे दो वयस्कों और एक बच्चे की मौत हो गई। बचाव अभियान शुरू होने के सात घंटे बाद शव बरामद किये गये।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में हुई हैरान करने वाली घटना, आटा गूंथने वाली मशीन में फंसी लड़की

देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण बेसमेंट मौत का जाल बनते जा रहे हैं।दिल्ली के साथ ही राजस्थान में भी बीती रात जोरदार बारिश हुई है। जिसकी वजह से प्रदेश की राजधानी जयपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। पानी विश्वकर्मा इलाके के बेसमेंट में भी जा पहुंचा। इस बेसमेंट में चार लोग मौजूद थे। जो पानी में डूबने लगे। इसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। गौरतलब है कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाली दो छात्राओं की मौत हो गयी। शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम.हर्षवर्धन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमें शाम सात बजे एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने की सूचना मिली।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी