मात्र 10 रुपये में पाएं Designer Jhumkas! Delhi का यह Market है लड़कियों का फेवरेट

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 07, 2026

हर लड़की को झुमके पहनने का शौक जरुर होता है। कई लड़कियां तो बदल-बदल कर अपने आउटफिट के अकॉर्डिंग सुंदर झुमके पहनते हैं। यदि आप भी चाहती हैं कि कम बजट में सुंदर और शानदार झुमके मिल जाएं तो आप दिल्ली के इन बाजारों में जरुर जाएं। यहां पर आपको लेटेस्ट डिजाइन के खूबसूरत झुमके जरुर मिलते हैं। इस लेख में हम आपको दिल्ली के ऐसे खास मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको ट्रेंडी और हर तरह के झुमके कम कीमत में मिल जाएंगे। आइए आपको इन बाजारों के बारे में बताते हैं।

सस्ते झुमके के लिए दिल्ली का फेमस बाजार

सादर बाजार

दिल्ली में सस्ती ज्वेलरी के लिए कई बाजार हैं, इन्ही में से एक है सादर बाजार। यहां पर आपको अच्छी ज्वेलरी सस्ते दामों पर मिल जाएगी। यह बाजार काफी फेमस है। कम कीमत में आप एक से बढ़कर एक खूबसूरत इयरिंग्स खरीद सकते हैं। सादर बाजार में आपको डेली वियर से लेकर पार्टी या शादी ब्याह में पहनने के लिए हर तरह के इयररिंग के सेट कम कीमत पर मिल जाएंगे। यदि आप दुल्हन बनने वाली हैं, तो इस बाजार से सस्ते में अपने लिए ज्वेलरी खरीद सकते हैं।

इयररिंग के कई वैरायटी मिलती हैं

सादर बाजार में आपको एक नहीं बल्कि तरह-तरह के झुमके मिल जाएंगे। आप यहां से वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर आउटफिट के हिसाब से सस्ते में इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इस बाजार में आपको मोती, कुंदन, मल्टी-कलर, राउड हूप्स, चांद बालियां, लंबे डैंगलर्स या ड्रॉप इयररिंग्स और लेटेस्ट मिरर वर्क झुमके भी कम कीमत पर मिल जाएंगे।

थोक में खरीदारी करें

यहां से आप किसी के लिए गिफ्ट भी खरीद सकते हैं, ज्वेलरी की शॉपिंग कर सकती हैं। यदि आपकी कोई छोटी-मोटी दुकान है और आप ज्वेलरी का सामान रखती हैं, तो इस बाजार में थोक में कई तरह की ज्वेलरी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं और अपनी दुकान में बेच सकते हैं। यहां से शॉपिंग करने से आपको काफी मुनाफा देखने को मिलेगा। इस बाजार में आप बार्गेनिंग भी कर सकते हैं।

कैसे इस बाजार में पहुंचे

इस बाजार में आपको पहुंचने के लिए आप दिल्ली या नोएडा की किसी भी मेट्रो से आरके पुरम मेट्रो स्टेशन या फिर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन तक जा सकती हैं। यहां से आपको शेयरिंग रिक्शा मिल जाएगा, जो इस बाजार तक पहुंच जाएंगे। या फिर आप पर्सनल कैब या ऑटो भी बुक कर सकती हैं। 

प्रमुख खबरें

आतंकवाद पर अब होगा Digital Strike, Amit Shah बोले- NIDMS बनेगा देश का सुरक्षा कवच

PM Modi के परीक्षा पे चर्चा का Countdown शुरू, Students-Parents के पास रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका।

बेटी को न्याय दिलाना प्राथमिकता, Ankita Bhandari केस में CM Dhami का बड़ा ऐलान, CBI करेगी जांच

MEA Weekly Briefing: भारत ने US और China को लेकर अपनाया सख्त रुख, अमेरिकी नेताओं के झूठ भी कर दिये उजागर