Delhi Mayor शैली ओबेरॉय ने सिविक सेंटर में किया सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2024

नयी दिल्ली। दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने सोमवार को सिविक सेंटर में एक सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया जिसमें रिसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का लोगो प्रदर्शित किया गया है। इकोब्रिक्स से निर्मित एमसीडी का लोगो सिविक सेंटर के ए खंड के बाहर लगाया गया है जो एकल उपयोग वाले प्लास्टिक से भरी प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करके बनाया गया है। लोगो डिज़ाइन का उपयोग सेल्फी पॉइंट के रूप में किया जाएगा। इसे नगर निगम के प्लास्टिक को मात देने के 100 दिन के अभियान 2.0 के तहत लगाया गया है। 


दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने मीडिया को बताया, इकोब्रिक्स का उपयोग करने से एकल उपयोग प्लास्टिक कचरे में कम जाता है और यह पर्यावरण के व्यापक हित की दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम है। रिसाइकिल्ड एमसीडी लोगो को इकोविंग्स द्वारा डिजाइन किया गया है, यह संगठन अपशिष्ट पृथक्करण और अपशिष्ट प्रबंधन पर काम कर रहा है और एमसीडी के साथ ‘प्रोजेक्ट प्रक्रिया’ में भागीदार है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना