दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 28, 2025

इस समय दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम शहरों में वायु प्रदूषण से स्थिति बेहद खराब है। ठंड के मौसम में उत्तर भारत के राज्यों में हमेशा वायु की गुणवत्ता प्रभावित होती रहती है। यदि आप कही बाहर ट्रिप या आउडोर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो Google Maps मैप में आप Air Quality Index (AQI) चेक कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि गूगल मैप के जरिए आप पॉल्यूशन लेवल की रियल टाइम स्थिति देख सकते हैं। बता दें कि, Google Maps की ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों में AQI की जानकारी जरुर चेक करें। इस फीचर में कलर कोडेड सिस्टम है, जिसमें अलग-अलग शेड्स में एयर क्वालिटी चेक कर सकते हैं। गूगल मैप में ग्रीन कलर हेल्दी एयर क्वालिटी और डार्क रेड कलर पॉल्यूशन का संकेत बताएगा। इस ऐप से यूजर्स आसपास या बाहर की एयर क्वालिटी चेक कर सकते हैं।

कैसे Google Maps से AQI चेक करें?

- सबसे पहले आप फोन में इंस्टॉल Google Maps ऐप को अपडेट करें। अब AQI फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको ऐप ओपन करनी है। फिर दाईं ओर लेयर्स का आइकन देखने को मिलेगा इस पर टैप करें।

- इसके बाद Air Quality ऑप्शन सलेक्ट करना है। इसके बाद मैप पर कलर कोड दिखने लगेगा। यदि आपकी लोकेशन पर रेड कलर दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि एयर क्वालिटी बेहद खराब है। दूसरी ओर, ग्रीन कलर बेहतर एयर क्वालिटी को दर्शाती है। किसी भी पॉइंट पर टैप कर उस जगह की एयर क्वालिटी देख सकते हैं।

वेबसाइट पर AQI डेटा चेक कर सकते हैं

इसके अलावा, आप वेबसाइट पर भी लेयर्स आइकन पर टैप करके AQI डेटा चेक कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में क्रॉप बर्निंग और टेम्प्रेचर इनवर्जन के कारण पॉल्यूटेंट हवा में ही रह जाते हैं और वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। अब आप गूगल मैप के इस दमदार फीचर के साथ बाहर निकलने से पहले वहां की एयर क्वालिटी रियल टाइन में चेक कर सकते हैं। जब आप बाहर जाए तो एक बार मास्क जरुर पहनें। 

प्रमुख खबरें

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

Bangladesh में जारी हिंसा के बीच अंतरिम सरकार पर Sheikh Hasina का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?

FSSAI में सरकारी नौकरी का बंपर मौका: फूड एनालिस्ट भर्ती शुरू, जानिए कौन कर सकता है आवेदन