दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची से बाहर हुई दिल्ली! केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा– बधाई हो

By अंकित सिंह | Feb 16, 2023

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर खूब हो-हल्ला रहता है। दिल्ली की प्रदूषण के चर्चा खूब होती भी है। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली दुनिया के दस सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब ट्वीट भी कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट के जरिए दिल्लीवासी को बधाई दी है। अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि लंबे समय बाद दिल्ली दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल नहीं हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल से बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने की मुलाकात, कहा- देश को मिलकर बचाना है


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि दिल्लीवासियों का प्रयास धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से रंग ला रहा है। बधाई दिल्लीवासी। लेकिन हमें अब भी लंबा रास्ता तय करना है। हमें दुनिया के सबसे अधिक स्वच्छ शहरों में शामिल होना है। हालांकि, भारत के लिए चिंता की बात यह है कि मुंबई दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर, मुंबई और काबुल दुनिया में शीर्ष तीन सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: LG और केजरीवाल की लड़ाई बिजली तक आई, AAP के मनोनित सदस्यों को डिस्कॉम के बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखाया गया


केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 2016 के 135 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2022 में 97 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया जो पांच साल में 28 प्रतिशत कम है। पीएम 10 का स्तर भी 2016 के 291 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2022 में 211 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया जो 27 प्रतिशत कम है।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश