पाकिस्तान में 90 दिन बिताने वाले जासूस को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

दिल्ली पुलिस ने जासूसी गतिविधियों के लिए भारतीय मोबाइल सिम कार्ड की आपूर्ति करके पाकिस्तानी खुफिया संचालकों (पीआईओ) की कथित रूप से सहायता करने के आरोप में राजस्थान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कासिम (34) के रूप में हुई है। वह दो बार पाकिस्तान गया था - पहली बार अगस्त 2024 में और फिर मार्च 2025 में - और वहां करीब 90 दिन तक रहा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी यात्राओं के दौरान, उसके पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारियों से मिलने का संदेह है। अधिकारी ने बताया कि डीग जिले के गंगोरा गांव निवासी कासिम को आज गिरफ्तार कर लिया गया और वह फिलहाल पुलिस रिमांड पर है।

प्रमुख खबरें

चीन की तिब्बत नीति पर सवाल, बिना आरोप हिरासत, कड़े नियम और भय का माहौल

ताइवान की सीमा पर चीन की आक्रामकता, ADIZ में 12 विमानों की घुसपैठ, सेना अलर्ट

Maharashtra civic body polls 2026: निकाय चुनाव में एनसीपी की एकता पर प्रश्नचिन्ह: अजीत-शरद पवार के बीच घड़ी बनाम तुरही का पेंच

ट्रंप की दोहरी चाल? जेलेंस्की से पहले पुतिन को बातचीत का न्योता, वैश्विक शांति पर दांव