दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को फोन पर मांगी गयी 10 करोड़ की रंगदारी, भाऊ गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज

By रेनू तिवारी | Jul 11, 2025

राष्ट्रीय राजधानी के विकासपुरी में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर विकासपुरी में हिमांशु उर्फ ​​भाऊ गिरोह के एक करीबी सहयोगी से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का कॉल आया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली में तैनात हेड कांस्टेबल को दो बार फोन कॉल आई, जिसके बाद आठ जुलाई को विकासपुरी पुलिस थाने में धारा 308 (4) (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की यात्रा की आलोचना वाली मान की टिप्पणी को विदेश मंत्रालय ने बताया ‘गैरजिम्मेदाराना’

 

सूत्रों के अनुसार, यह फोन कॉल हिमांशु के करीबी सहयोगी साहिल रिटोली ने की थी, जिसमें पुलिसकर्मी को धमकी दी गई थी कि अगर उसने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वह और उसका परिवार खतरे में पड़ जाएगा। हेड कांस्टेबल कथित तौर पर मंजीत अहलावत उर्फ ​​डीघल का दोस्त था। मंजीत की दिसंबर 2024 में रोहतक में एक शादी के दौरान हत्या कर दी गई थी, क्योंकि उसने भाऊ गिरोह को रंगदारी देने से इनकार कर दिया था। वित्त क्षेत्र में काम करने से पहले मंजीत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे।

इसे भी पढ़ें: भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेश के दो नागरिक मणिपुर से गिरफ्तार

सूत्र ने बताया, ‘‘फोन कॉल के दौरान हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर खुद को दिल्ली पुलिस का जवान बताया, जिसके बाद रिटोली ने 10 करोड़ रुपये की मांग की।’’ शुरुआत में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। घटना की खबर फैलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच की, जिसके बाद आठ जुलाई को आधिकारिक तौर पर मामला दर्ज किया गया और अभी जांच जारी है।

पुलिस हेड कांस्टेबल से संपर्क करने के लिए इस्तेमाल किए गए नंबर का पता लगाने का प्रयास कर रही है और खतरे की गंभीरता को देखते हुए उसे सुरक्षा प्रदान करने पर विचार कर रही है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि हिमांशु रोहतक, झज्जर और दिल्ली पुलिस की अति वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है।

इंटरपोल ने सभी सदस्य देशों को एक ‘रेड नोटिस’ जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि यदि भाऊ उनके अधिकार क्षेत्र में पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने बताया कि हिमांशु, जो नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह से कथित तौर पर जुड़ा है, ने धोखाधड़ी से पासपोर्ट हासिल किया, पहचान संबंधी जाली दस्तावेज बनाए और देश से भाग गया। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुर्तगाल में हिमांशु अभी भी जबरन वसूली का रैकेट कथित तौर पर चला रहा है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना