लॉकडाउन से फंसे लोगों की आवाजाही के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार कर रही है दिल्ली पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस और राज्य सरकार केंद्रीय गृहमंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत कोरोना वायरस लॉकडाउन (बंद) लागू होने के कारण फंसेप्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को भेजने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने में जुटी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बुधवार को आदेश जारी करके देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, पर्यटकों, विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को कुछ शर्तों के साथ गंतव्य स्थल परजाने की अनुमति दी है। इस आदेश में कहा गया है कि इन लोगों की आवाजाहीके लिए बसें उपयोग में लायी जाएंगी और इन बसों को सैनिटाइज किया जाएगा। लोगों को बस में बैठाने में सामाजिक दूरी के नियम पर अमल किया जाएगा। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मनदीप सिंह रंधावा ने कहा ‘‘ गृहमंत्रालय ने विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों, पर्यटकों आदि को अपने मूल स्थानों पर पहुंचाने के बारे में दिशानिर्देश जारी किये हैं। सरकार और दिल्ली पुलिस इसके तौर तरीकों को अंतिम रूप दे रही है और मानक संचालन प्रक्रिया पर काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम अन्य राज्यों के अधिकारियों के नियमित संपर्क में हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं। गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार लोगों को अपना पंजीकरण कराना होगा ताकि घर तक उनकी यात्रा पर नजर रहे।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमण से राजस्थान में तीन और मौत, 118 नये मामले सामने आए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार अन्य राज्यों के संपर्क में है। उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रवासी श्रमिकों से घरों के अंदर ही रहने और इस योजना के अमल में आने तक लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान किया। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा,‘‘ जबतक मानक संचालन तैयार नहीं हो जाता, तबतक के लिए हम इन लोगों से सोशल मीडिया के किसी पोस्ट पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध करते हैं। दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुए है और वह अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाइ करेगी।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला