Delhi Police ने खड्डा कॉलोनी इलाके में हुई हत्या किया खुलासा, नहीं मिला कोई सांप्रदायिक पहलू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2023

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि खड्डा कॉलोनी इलाके में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर की गई हत्या में कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। इसने यह भी कहा कि हत्या एक मामूली विवाद को लेकर की गई थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को जैतपुर के पास खड्डा कॉलोनी के बी-ब्लॉक अर्पण पुलिया के पास हुई वारदात में कमल किशोर की मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई शिवम घायल हो गया था।

उन्होंने ने कहा कि खड्डा कॉलोनी के शाहरुख को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि किशोर, शिवम और शाहरुख स्थानीय अपराधी थे जिन्होंनेकई वारदातों को अंजाम दिया।

इसने कहा कि तीन दिन पहले तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और लूट की रकम बांटने को लेकर उनके बीच बहस हुई तथा नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!