By अनुराग गुप्ता | Aug 31, 2019
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामले में दिल्ली कोर्ट में सुनवाई हुई। दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर अपनी दलीलें दी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि थरूर के खिलाफ पत्नी सुनंदा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला चलना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आग्रह किया कि शशि थरूर के खिलाफ धारा 498ए और 306 के तहत आरोप तय होने चाहिए।
इसे भी पढ़ें: PM की तारीफ संबंधी मामले में थरूर को मिली राहत, KPCC ने मंजूर किया स्पष्टीकरण
इस मामले में शशि थरूर का पक्ष रख रहे वकील ने कहा कि वह अगली तारीख पर बहस करेंगे, साथ ही हर बिंदु पर अपना पक्ष रखेंगे।