दिल्ली: यमुना के डूब क्षेत्र में दुर्लभ भारतीय भूरा भेड़िया दिखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2025

 दिल्ली में हाल ही में पल्ला के निकट यमुना के डूब क्षेत्र में एक भारतीय भूरा (ग्रे) भेड़िया देखा गया। भेड़िया जिस क्षेत्र में देखा गया वहां नदी दिल्ली में प्रवेश करती है। पिछले सप्ताह (बृहस्पतिवार सुबह) 41 वर्षीय व्यवसायी और वन्यजीव प्रेमी हेमंत गर्ग ने इस भेड़िये को देखा।

गर्ग अक्सर दिल्ली-एनसीआर में रात्रिकालीन वन्यजीवों पर नजर रखते हैं। गर्ग ने बताया कि उन्होंने सुबह करीब 7:45 बजे इस जानवर को नदी के किनारे देखा। उन्होंने बताया कि उसकी चाल अलग थी और उसका फर गहरे भूरे रंग का था, जो सामान्य कुत्तों से मेल नहीं खाता था।

गर्ग ने कहा, ‘‘वह गहरे भूरे रंग का था और आवारा कुत्ते से अलग एक खास ढंग से चल रहा था। जब मैं उसके करीब गया और उसकी तस्वीरें लेने लगा तो वह तुरंत बड़ी घासों की तरफ भाग गया।

गर्ग द्वारा ली गई तस्वीरों को वन्यजीव विशेषज्ञों के साथ साझा किया गया तो उनमें से कई ने इसकी भारतीय भूरे भेड़िये के साथ आश्चर्यजनक समानताएं देखीं। यह एक ऐसी प्रजाति है जिसे दशकों से दिल्ली में आधिकारिक तौर पर नहीं देखा गया था। कई विशेषज्ञों ने पुष्टि की है कि यह जानवर भारतीय भूरा भेड़िया है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!