दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20,718 नए मामले दर्ज, 30 मरीजों ने गंवाई अपनी जान, संक्रमण दर 30% से ज्यादा दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,178 मामले सामने आए और 30 रोगियों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी की वजह बीते दिन कम जांच किए जाने को माना जा रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 24,383 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रही थी जबकि 34 रोगियों की मौत हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए लेह जिले में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद, बार और रेस्तरां को लेकर ये निर्देश

महामारी के फैलने के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे। बृहस्पतिवार को 28,867 लोग संक्रमित मिले थे। इसके अलावा 31 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी। दिल्ली में बृहस्पतिवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले पिछले साल 20 अप्रैल को सामने आए थे जब 28,395 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

प्रमुख खबरें

आप दूरी बनाकर सुकून पाते हैं या बेचैन हो जाते हैं? जानें कौन सी है आपकी Attachment Style

Pune में लापता पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी हिरासत में

मार्केट का गेम बदलने की तैयारी में TATA Motors, पेट्रोल वैरिएंट में आ रही टाटा हैरियर और सफारी

वोट चोरी कांग्रेस का मुद्दा, ‘इंडिया’ गठबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं: उमर