कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए लेह जिले में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद, बार और रेस्तरां को लेकर ये निर्देश

 school

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बहुत तेज होती जा रही है। बीते 24 घंटों में देश में 2 लाख 68 हजार 833 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना का संक्रमण देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के देश में 2.68 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना की इसी रफ्तार को रोकने के लिए तमाम राज्य अपने यहां पाबंदियां लगा रहे हैं। कई राज्यों ने अपने यहां स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया है। कई राज्यों में कोचिंग जिम सेंटर, आदि को भी बंद कर दिया गया है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि लद्दाख प्रशासन ने भी जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है।

 

प्रशासन के जारी किए गए निर्देश के मुताबिक जिले में रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। इस दौरान जिले में सभी आवासीय स्कूल, छात्रावास, कोचिंग सेंटर, जिम सेंटर और अन्य इनडोर गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। वहीं प्रशासन ने कहा है कि बार, रेस्तरां होटल और ढाबे को 25 फीसद क्षमता के साथ संचालित किया जा सकता है। शासन ने बसों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए नो मास्क, नो एंट्री की नीति को भी लागू करने का आदेश दिया है।

 देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बहुत तेज होती जा रही है। बीते 24 घंटों में देश में 2 लाख 68 हजार 833 नए मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या भी बढ़कर 6000 के पार हो गई है। ओमिक्रॉन वैरियंट के 6041 मामले हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से 424 लोगों की मौत हो गई। देश में पॉजिटिविटी रेट भी अब 16.66 फीसद है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हज़ार 820 हो गई है। वहीं जान गवाने वालों की संख्या में भी बढ़कर 4 लाख 85 हज़ार 752 हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़