दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 956 नए मामले, 14 और मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 956 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1.49 लाख से ज्यादा हो गई। इस वायरस के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,167 हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हुई। बृहस्पतिवार को यहां 15,356 जांच हुई हैं। बुधवार को 1113 नये मामले सामने आये थे और 14 मरीजों की जान चली गयी थी। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज हुए सिद्धारमैया, डॉक्टरों को कहा- शुक्रिया 

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 10,975 मरीज उपचाररत रहे जबकि बुधवार को उनकी संख्या 10,946 थी। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को अबतक के सर्वाधिक 3,947 नये मामले सामने आये थे। बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 4,153 थी। दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,49,460 है।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज