By अभिनय आकाश | Nov 08, 2025
दिल्ली में शनिवार (8 नवंबर) को हल्की धुंध और गिरते तापमान के साथ सुबह की शुरुआत हुई, जबकि वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही। सुबह 10 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 339 पर पहुँच गया, जो शुक्रवार शाम के मुकाबले थोड़ा ज़्यादा था। कई इलाके 'गंभीर' श्रेणी के करीब बने रहे, जिसमें बवाना भी 'गंभीर' श्रेणी में शामिल हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बताया कि शहर भर में AQI 355 रहा, जबकि बवाना में 403 दर्ज किया गया, जिससे इसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया।
दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी डायल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने शनिवार सुबह कहा कि एएमएसएस को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्या में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उसने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन सामान्य हो रहा है और सभी संबंधित अधिकारी हर प्रकार की असुविधा को कम करने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं। 800 से अधिक उड़ानों में देरी के अलावा कुछ सेवाएं रद्द भी कर दी गई हैं जिससे सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने सुबह कहा कि हवाई अड्डा संचालक और वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) के दल प्रणाली को पूरी तरह से बहाल करने और संचालन को स्थिर करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही हैं। उसने एक्स पर लिखा, अगले कुछ घंटों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। इस दौरान प्रस्थान और आगमन समय में कुछ समायोजन जारी रह सकता है। उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडारडॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान सहित 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। यह अभी पता नहीं चल सका कि क्या उड़ानों में देरी केवल एएमएसएस की समस्या के कारण हुई।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की चिंताओं के बीच, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम कार्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। आने वाले सप्ताह में दोनों कार्यालयों के समय में बदलाव किए जाएँगे ताकि यातायात का भार समान रूप से वितरित हो और प्रदूषण के स्तर में कमी आए। दिल्ली सरकार और एमसीडी के विभिन्न विभागों के कार्यालयों के खुलने और बंद होने का समय वर्तमान में केवल 30 मिनट है, जिसके कारण सुबह और शाम दोनों समय भारी यातायात और भीड़भाड़ रहती है। वर्तमान समय दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक तथा दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक है।