खूबसूरत शाम के लिए बेस्ट प्लेस है दिल्ली का हौज खास विलेज

By सुषमा तिवारी | Sep 19, 2018

बात दिल्ली की हो तो यहां हैंगआउट के लिए काफी जगहें हैं। पार्टी, फन, डांस, पब, डिस्को, शॉपिंग, फूड आदि। ऐसी बहुत-सी जगहें हैं जहां आपको कॉलेज स्टूडेंट से लेकर हर उम्र के लोग मिल जाएंगे। दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस भी इस चीजों के लिए बहुत मशहूर है। अगर आप पार्टी लवर हैं तो दिल्ली का सीपी आपको खूब पसंद आएगा लेकिन अगर दिल्ली में एक खूबसूरत शाम की बात की जाए तो ये शाम बस आपको दिल्ली के हौज खास विलेज में मिलेगी। हौज खास विलेज अपनी नाइट लाइफ के लिए भी मशहूर है। यह एक पूरा मॉडिफाइड गांव है, जहां आप अपने परिवार के साथ सुबह में हिरन पार्क और किले में घूम कर मज़े ले सकते हैं तो रात में दोस्तों के साथ पकवान गली और पब में नाइट आउट कर मज़े ले सकते हैं। इये जानते हैं कि अगर आप यहां आ रहे हैं तो आपके लिए क्या क्या खास है- 

 

हौज खास का किला

 

हौज खास का किला दिल्ली के स्मारकों में से एक है अगर आप हौज खास के किले को विजिट करते हैं तो यहां की खूबसूरती सुबह और शाम को नजर आती है, जब सूरज सुबह उगता और जब शाम को ढलता है तो यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है। यह जगह फोटोग्राफी के लिए भी बहुत अच्छी है। आप यहां सुबह सात बजे से शाम 7 बजे तक आ सकते हैं। 

 

डियर पार्क

 

हौज खास विलेज का मतलब है मॉडिफाइड गांव, गांव की फिलींग के लिए यहां एक हरा-भरा खूबसूरत पार्क है जिसका नाम है डियर पार्क। डियर पार्क में हिरण के अलावा भी कई सारे जानवर हैं जैसे खरगोश, चीता, बत्तख, मगरमच्छ बंदर आदि। लोग यहां सुबह-शाम घूमने-टहलने भी आते हैं। यहां पर एक झील है वो इस पार्क की सुंदरता को और बढ़ाती है। पार्क के अंदर बहुत सी छोटी-छोटी जगह बनी हैं, जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ घंटों बैठकर मस्ती कर सकते हैं। इसकी एंट्री बिलकुल फ्री है। 

 

आर्ट गैलरी 

 

खूबसूरती के अलावा यहां और भी बहुत कुछ है। अगर आप यहां आ रहे हैं तो आप पेंटिंग देख और खरीद सकते हैं। ऐथेनिक सिल्वर ज्वेलरी और डिजाइनर स्टोर आपको महंगी तो लग सकती है, लेकिन यकीन मानिए जो आपको यहां मिलेगा वे शायद ही दिल्ली में कहीं और मिले।

 

नाइट लाइफ

 

अगर बात एंजोय और पार्टी की हो इस मामले में भी हौज खास विलेज का जवाब नहीं। यहां हर पब्स, बार्स, कैफेस में आपके खाने के साथ साथ ड्रिक्स का भी इंतजाम है।

 

- सुषमा तिवारी

प्रमुख खबरें

Ashok Gehlot Birthday: अशोक गहलोत ने तय किया आम आदमी से सीएम तक का सफर, कहे जाते हैं राजनीति के जादूगर

Prime Minister Modi कोलकाता पहुंचे, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे

बिहार सरकार ने अधिकारियों को बालू के अवैध खनन से निपटने का निर्देश दिया

रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी, नामांकन करने से पहले करेंगे शक्ति प्रदर्शन, मां के साथ हुए रवाना