दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, रूस में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

By अभिनय आकाश | Jun 06, 2023

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया फ्लाइट को इंजन में आई खराबी की वजह से रूस के मगदान की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट रूस में सुरक्षित लैंड कर गई है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि यात्रियों को जमीन पर सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किया जाएगा। विमान की जमीन पर अनिवार्य जांच चल रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें हार्दिक खेद है।

इसे भी पढ़ें: Engine failure के बाद इंडिगो विमान को गुवाहाटी में उतारा गया, केंद्रीय मंत्री थे सवार

 

एयर इंडिया ने जारी बयान में बताया कि  दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान एI173 में इसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। 216 यात्रियों और 16 चालक दल के साथ उड़ान को डायवर्ट किया गया और रूस के मगदान हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। यात्रियों को जमीन पर सभी सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किए जाएंगे। विमान की जमीन पर अनिवार्य जांच चल रही है।


प्रमुख खबरें

DGCA ने उड़ान में व्यवधान के लिए IndiGo CEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Pilibhit में Child Pornography Videos अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Ghaziabad में SIR Campaign में शामिल BLO की “ब्रेन हेमरेज” से मौत

Chief Justice ने हरियाणा की जेलों में कौशल विकास और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों का उद्घाटन किया