दिल्ली : सेवादार की हत्या के बाद कालकाजी मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2025

दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पिछले महीने एक सेवादार की हत्या के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेवादार योगेंद्र सिंह की 29 अगस्त की रात मंदिर के बाहर कुछ लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि से पहले हुई इस घटना के कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है। इस हत्या के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर परिसर और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस चौकियों और गश्ती दल को सक्रिय किया गया है।

प्रमुख खबरें

40 मिनट तक दरवाजे पर खड़े रहे शहबाज शरीफ, फिर भी नहीं मिले पुतिन, आखिरकार थककर लौटे वापस

बीच समंदर हथियारबंद कमांडोज का जहाज पर हमला, पुतिन-मोदी अब करने वाले हैं बड़ा खेल!

पूरे साल कैपिंग असंभव…संसद में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया, क्यों नहीं फिक्स हो सकता फेयर रेट

भारत के लिए भिड़ गया था मुस्लिम देश, अब जा रहे मोदी, पाकिस्तान पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर