दिल्ली : सुल्तानपुरी में युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में छह लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2025

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक युवक की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि रितिक (19), राहुल (23) और निखिल (19) को क्षेत्र के एक बड़े नाले के पास से गिरफ्तार किया गया। सभी हिंसक अपराधों में शामिल रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि भोला गिरोह से जुड़े अखिल (30), करण (27) और अनुराग (23) को रोहिणी में जापानी पार्क के पास से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। उसने बताया कि बुधवार को पीड़ित सूरज (21) को चाकू के घाव के साथ मंगोलपुरी संजय गांधी स्मारक अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रितिक, राहुल और निखिल की आरोपी क तौर पर पहचान की गई और उन्हें एक स्थानीय नाले के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने लंबे समय से चली आ रही रंजिश की वजह से सूरज पर हमला करने की बात स्वीकार की।

सूरज एक शादी समारोह में जा रहा था, तभी तीनों ने उसे रोक लिया और उसपर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि रितिक पहले भी दो मामलों में संलिप्त पाया गया था, राहुल पांच मामलों में, तथा निखिल जब किशोर था तब डकैती सहित तीन मामलों में हिरासत में लिया गया था।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को जापानी पार्क के पास जाल बिछाया तथा तीन और कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अखिल एक अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी 14 से ज्यादा मामले दर्ज हैं जबकि करण तीन मामलों में शामिल है और अनुराग के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं। तीनों ही जेल में बंद गैंगस्टर मुकेश उर्फ ​​भोला के करीबी सहयोगी हैं। भोला फिलहाल हत्या के प्रयास के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है।

प्रमुख खबरें

ऐसी कोई भी हरकत...पुतिन के घर पर 91 ड्रोन बरसाया, मोदी को भयंकर गुस्सा आया

Dhurandhar ने बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा के हमले को नाकाम किया, दूसरा पार्ट डरा देगा, Ram Gopal Varma का दावा

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!