दिल्ली: समयपुर बादली में किशोर ने बहन के साथी पर चाकू से हमला किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2025

 दिल्ली में अपने साथियों के साथ मिलकर एक किशोर ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति के पेट में कथित रूप से चाकू घोंप दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी की बहन के साथ पीड़ित के कथित तौर पर संबंध थे।

पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे उस समय हुई, जब तीन नाबालिगों ने समयपुर बादली इलाके में लविश की दुकान पर आकर उसपर हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी ऑनलाइन सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के राणा पार्क निवासी लविश को तुरंत बीएसए अस्पताल ले जाया गया। वह बदरपुर में एक ‘बिल्डर’ के दफ्तर में काम करता है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लविश के एक युवती के साथ संबंध थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘शालीमार बाग स्थित ‘ब्लड बैंक सेंटर’ में काम करने वाली लड़की के दो भाई हैं, जो उसके रिश्ते का विरोध कर रहे थे। कुछ महीने पहले उसके बड़े भाई ने लविश को उससे दूर रहने की चेतावनी दी थी।’’

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को पीतमपुरा में 10वीं कक्षा का छात्र उस महिला का छोटा भाई अपने नाबालिग साथियों के साथ लविश की दुकान पर पहुंचा और उस पर चाकू से कई बार हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पीड़िता का इलाज किया जा रहा है और हम आरोपी किशोरों का पता लगाने तथा उन्हें पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

800 इंडस्ट्रीज़ बंद होंगी, सड़कों पर सिर्फ़ DTC बसें चलेंगी, दिल्ली सरकार का बड़ा प्रदूषण एक्शन प्लान

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी