Delhi University के छात्रों ने UGC के नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2026

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों के खिलाफ बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में भी प्रदर्शन हुआ और कम से कम 50 छात्र नियमों को पूरी तरह से वापस लेने की मांग को लेकर उत्तरी परिसर में कला संकाय के पास एकत्र हुए।

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्द्धन हेतु) विनियम, 2026 को पक्षपातपूर्ण और विभाजनकारी बताया और आरोप लगाया कि नियम अस्पष्ट हैं और उनमें खामियां मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि यह ढांचा भेदभाव को दूर करने के बजाय परिसरों में विभाजन को और गहरा कर सकता है। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले छात्रों ने कहा कि नए नियम संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के बजाय मौजूदा मतभेदों को और बढ़ाते हैं।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi-Kanimozhi की दिल्ली में घंटे भर चली Meeting, बात तो हुई पर गठबंधन पर नहीं बनी बात

Punjab: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई की हत्या के आरोपी को मारी गोली; बराड़ पर मामला दर्ज

Baramati plane crash: अजित पवार, चार अन्य की मौत मामले में दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट दर्ज

Ajit Pawar Funeral Live Updates: नम आंखों से दादा को अंतिम विदाई, Baramati में शोक की लहर, उमड़ा जनसैलाब