दिल्ली: वांछित अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2025

दिल्ली पुलिस ने कई जघन्य मामलों में वांछित 25 वर्षीय अपराधी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपराधी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जनता मजदूर कॉलोनी निवासी मेहताब के रूप में हुई है और उसे बृहस्पतिवार की सुबह गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

वेलकम थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, मेहताब से कड़ी पूछताछ की गई। इस दौरान उसने कथित तौर पर कई अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा